【गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा】:-
उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही गिद्धौऱ प्रखंड क्षेत्र में चैती छठ संपन्न हो गया। गिद्धौऱ के दो घाटों पर छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया। इस दौरान घाटों पर अच्छी ख़ासी भीड़ देखने को मिली।
इससे पहले व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य दिया गया। सुबह से ही व्रति सूर्य के उदय होने का इंतजार करते हुए भगवान भास्कर की आराधना की। जैसी ही सूर्य की लालिमा निकली व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत को पूरा किया।
Tags:
गिद्धौर