पटना : 7 अप्रैल को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन, मिलेगा डोनर कार्ड

पटना/सेंट्रल डेस्क [सुशांत सिन्हा] :

आगामी रविवार 7 अप्रैल को पीएमसीएच पटना के जरूरमंदों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा. इच्छुक व्यक्ति रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं.

रक्तदान रविवार, 7 अप्रैल को 10 बजे सुबह से दोपहर के 3 बजे तक किया जायेगा. रक्तदान शिविर का आयोजन पटना के महाराणा प्रताप भवन, आर्य कुमार रोड में किया गया है.

रक्तदान शिविर के दौरान इच्छुक लोग नेत्रदान और देह दान का संकल्प पत्र भी भर सकते हैं.

साथ ही इस शिविर की खास बात यह है कि रक्तदान करने वाले लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की तरफ से मिलने वाला डोनर कार्ड कैंप में ही दिया जाएगा, जिसे ब्लड डोनर पुरे एक साल में कभी भी एक यूनिट ब्लड के बदले उपयोग में ला सकेंगे.

रक्तदाता के तक्त्दन के बदले उनके पर्स में रखा ये डोनर कार्ड किसी भी जरुरत मंद के लिए 24x7 काम आ सकता है.

रक्तदान करें, जीवनदान करें.
Previous Post Next Post