【अलीगंज | चंद्रशेखर सिंह】:-
एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान ने प्रखंड के दर्जनों गांव मिर्जागंज ,अलीगंज, चंद्रदीप,आढा बाजार में रोड शो कर लोगों से आशीर्वाद देने की अपील की और लोगों को काम करने वाले को दोबारा मौका देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जमुई लोकसभा में पांच वर्षो में चौमुखी विकास किया गया है। अगर दोबारा अपना नेता बनाते हैं तो अलीगंज -सिकंदरा को झाझा होते नवादा तक रेल लाईन से जोड़ने का काम किया जाएगा। साथ ही अलीगंज प्रखंड में सिंचाई की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी।
रोड शो में भाजपा,जेडीयू, लोजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की अपार भीड़ देखने को मिली।