खैरा : आग के चपेट में आया घर, राख हुई लाखों की संपत्ति - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 19 April 2019

खैरा : आग के चपेट में आया घर, राख हुई लाखों की संपत्ति


【खैरा (जमुई) | नीरज कुमार】:-

जमुई जिले के खैरा प्रखंड़ के हड़खार पंचायत अंतर्गत रोपाबेल गॉव निवासी मनोज साव पिता कैलू साव के घर में अचानक आग लग गई जिससे लाखों की अनाज व सम्पति जल कर राख हो गई।
जिसमें गेहूँ,चावल,चना,मकई,कपडा,जैसे सामान बिलकुल पूरी तरह जल गई।  ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि रात्रि 9 बजे ही आग लगी है और पूरी रात जलती रही। कुछ लोग मानते हैं कि सॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। कई कमरा में पुआल रखी हुई थी जो जलकर राख हो चुकी है।
इसी कारण से रात में आग पर काबू नहीं पाया जा सका जब सुबह ग्रामीण घटनास्थल पर पंहुचे तब तक घर जलकर स्वाहा हो चूका था।


Post Top Ad