अलीगंज : शशिशेखर सिंह बने जिला विधिज्ञ संघ के कार्यकारिणी सदस्य - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

अलीगंज : शशिशेखर सिंह बने जिला विधिज्ञ संघ के कार्यकारिणी सदस्य

【अलीगंज | चंद्रशेखर सिंह】:
जमुई जिला के अधिवक्ताओं ने विधिज्ञ संघ के द्वारा संगठन के लिए पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के चयन हेतु चुनाव कराया गया। जिसमें एक अध्यक्ष एक महासचिव व कोषाध्यक्ष संयुक्त सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों का चयन को लेकर मतदान 15 अप्रैल को जिला विधिज्ञ संघ जमुई में हुई ।जिसमें कुल 651 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर मतदान किया। सभी निर्वाचित सदस्यों को अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। संघ के निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण -पत्र दिया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद पर अधिवक्ता शशिशेखर सिंह उर्फ मुन्ना जी को 237 मत प्राप्त हुआ। 

निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य शशिशेखर सिंह ने  जीत के लिए अधिवक्ताओ को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो अपना किमती वोट देकर मुझे अपना प्रतिनिधि बनाया है उस पर हम खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूँगा ।साथ ही अधिवक्ताओं की हक व अधिकार के लिए सदैव आवाज संघ के वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करूँगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का जो भी समस्या होगी उसे संघ के सदस्यों के साथ मिल बैठकर हल करवाया जाएगा। साथ ही अधिवक्ताओं के लिए लाभकारी योजनाओं को धरातल पर लाई जाएगी।बता दें कि विधिज्ञ संगठन की मजबूती के लिए हर चार साल पर चुनाव कराकर अधिवक्ताओं द्वारा मतदान कर पदाधिकारियों का चयन किया जाता है।

Post Top Ad -