ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

राजद के स्टार प्रचारकों में जय प्रकाश नारायण यादव भी, मीसा नहीं हैं लिस्ट में


सेंट्रल डेस्क [सुशान्त सिन्हा] :

राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूचि जारी की है. इस सूची में 40 लोगों को स्थान मिला है. इसमें लालू परिवार से राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव एवं तेजप्रताप यादव शामिल हैं.

इस लिस्ट में मीसा भारती को जगह नहीं मिली है. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. इसके लिए प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

इस सूचि में शिवानन्द तिवारी, मंगनी लाल मंडल, रघुवंश प्रसाद सिंह, मनोज झा सहित राजद के कई बड़े चहरे शामिल हैं. राजद के स्टार प्रचारकों में बांका के निवर्तमान सांसद जय प्रकाश नारायण यादव को भी जगह दी गई है. राजद द्वारा जारी इस लिस्ट में 12 नम्बर पर जयप्रकाश नारायण यादव का नाम है.

बता दें राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव इस बार फिर बांका लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. बांका में दुसरे चरण में वोट डाले जायेंगे.


बिहार में राजद महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार की 40 सीटों पर हो रहे लोकसभा चुनाव में राजद के हिस्से में 20 सीटें हैं. जबकि सहयोगी दलों में कांग्रेस, हम (से.), वीआईपी, रालोसपा शामिल हैं.