Breaking News

6/recent/ticker-posts

ट्रेनें रद्द होने के कारण लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी... सोम-मंगल को भी नहीं दौड़ेगी कई ट्रेनें

न्यूज डेस्क (गुड्डू कुमार) :
पूर्व मध्य रेल के झाझा-किऊल और मालदा मंडल में फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक के कारण अगले तीन दिन तक रेल यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। पहले दिन रविवार को भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से खुली। एलटीटी एक्सप्रेस रविवार को निर्धारित समय नौ की जगह 10 बजे खुली। वहीं 53403 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर भी रद्द रही।
हालांकि रविवार होने के कारण यात्रियों की भीड़ ज्यादा नहीं रही, लेकिन सोमवार को होली की छुट्टी में आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सोमवार को भागलपुर से 53404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर और 533497/98 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर भी रद्द रहेगी।

रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार मंगलवार को 53479/80 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर और 53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर भी रद्द रहेगी। इसलिए मंगलवार को भी यात्रियों की समस्या कम नहीं होगी।
रेलकर्मियों का मानना है कि अगले दो-तीन दिनों में लोकल यात्रियों की भी भीड़ होगी।

होली की छुट्टी में लोगों को आना-जाना होगा तो मार्केटिंग के लिए भी लोग भागलपुर आ रहे हैं। इस ब्लॉक के कारण बुधवार को दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटे विलंब से आएगी।