[न्यूज डेस्क] gidhaur.com :
गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीयता के मामले में क्षेत्र का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला पोर्टल gidhaur.com के सह - संपादक पद की जिम्मेदारी शुभम को सौपी गयी.
सटीक, निष्पक्ष एवं पैनी पत्रकारिता करने वाले मांगोबन्दर निवासी शुभम को नियुक्ति पत्र gidhaur.com के संपादक अभिषेक कुमार झा ने प्रदान किया.
बता दें कि, शुभम ने gidhaur.com के संवाददाता के रूप में इस पोर्टल को उच्चतम शिखर तक ले जाने में अपनी अहम् भूमिका निभाई है. साहित्य में रूचि रखने वाले शुभम के सह-संपादक के पद पर नियुक्ति के बाद gidhaur.com के कर्मियों, पाठकों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी है.
विदित हो, अर्नव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित लोकप्रिय पोर्टल gidhaur.com कम समय में ही पाठकों का पसंदीदा पोर्टल बन गया है.गिद्धौर-जमुई से दूर अन्य राज्यों व विदेशों में रहने वाले अप्रवासी भारतीय नियमित gidhaur.com पोर्टल को पढ़ा करते हैं.