ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : आढा ने बरबीघा को चार रनों से मात दे ट्राफी अपने नाम किया.


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) {Edited by : Akshay kumar}:
क्रेडो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के सौजन्य से सोनखार खेल मैदान पर T-20 क्रिकेट सीरीज के फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया था. आढा बनाम बरबीघा के बीच हुआ यह मुकाबला दर्शकों के बीच काफी रोमांचक रहा। टॉस जीतकर बरबीघा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओभर में 138 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी में आढा की टीम ने मात्र 19 ओभर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया. वहीं आढा टीम के वरूण सिंह व गुडडू कुमार ने निर्णायक साझेदारी निभाई।

विजेता टीम को आयोजक व क्रेडो इंटरनेशनल संचालक ई.अमन द्वारा पुरस्कार स्वरूप 8 हजार नगद व एक 15 किलो की खस्सी एवं उपविजेता टीम को चार हजार नगद राशि दी गई । विजेता व उपविजेता टीम को लोजपा के प्रदेश महासचिव रविशंकर पासवान व आयोजक ई.अमन सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

मौके पर अनवर इकबाल, लोजपा प्रखंड-अध्यक्ष बखोरी पासवान, बाई पी सुमन, आशीष कुमार, रवि कुमार, केशव कुमार, बंदन सिंह, कृष्ण कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।