गिद्धौर : सूर्यावत्स के नेतृत्व में विंग कमांडर अभिनन्दन की भारत वापसी पर मनाया गया जश्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 2 मार्च 2019

गिद्धौर : सूर्यावत्स के नेतृत्व में विंग कमांडर अभिनन्दन की भारत वापसी पर मनाया गया जश्न

गिद्धौर (सुशान्त सिन्हा) :
गिद्धौर के ऐतिहासिक लॉर्ड मिंटो टॉवर के समक्ष गांधीवादी विचारधारा के सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या वत्स के नेतृत्व में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन की भारत वापसी पर हर्ष के साथ जश्न मनाया गया. साथ ही अभिनन्दन जिंदाबाद के नारे लगाये गये. इसके अलावा पाकिस्तान पर भारतीय सेना द्वारा किये गए कार्यवाही पर खुशियाँ मनाई गई. इस मौके पर सूर्या वत्स ने कहा कि अभिनन्दन जैसे वीर पर देश को गर्व है. जबतक ऐसे वीर हैं, दुश्मन देश हमारी ओर आँख नहीं दिखा सकते.
सूर्या वत्स ने कहा कि ऐसे वीरों पर हमेशा पुरा देश गर्व करता रहेगा, लेकिन इस स्थिति में भी कुछ पार्टी एवं उनके नेता राजनीति करना बंद नही करते, जो गलत है. अभिनन्दन जैसे वीर जवान अपनी जान की परवाह किये बगैर हमारी देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं.

इस जश्न में सूर्या वत्स के साथ पूरे गिद्धौर बाजार के राजेश कुमार, संजय केशरी, जगदम्बा प्रसाद रावत, राजेश राम, गोंगा साह, बहम्देव रावत, संटु गुप्ता, शशि कुमार, राहुल, सोनू, सुनिल, मानीक, सन्नी आदि शामिल हुए.

Post Top Ad -