Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द, जानिए क्या है कारण


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

बिहार के कुल 13 बीएड कॉलेजों की मान्यता पर राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा
विराम चिन्ह लगा दिया है। परिणामतः सत्र (2019-20) के लिए इन कॉलेजों की मान्यता रद्द रहेगी। मान्यता रद्द होने वाले 13 में से चार कॉलेज  सरकारी हैं। मान्यता रद्द होने में जमुई के कटौना स्थित बीएड कॉलेज का भी नाम शामिल है।



मान्यता रद्द वाले  कुछ प्रमुख बीएड कॉलेजों की सूची :-
◆ डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, पटना
◆ वीमेंस कॉलेज, पटना
◆ एएम कॉलेज, गया
◆ डीवीकेएन कॉलेज, समस्तीपुर
◆ जमुई बीएड कॉलेज, कटौना (जमुई)
◆अलमा इकबाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, गया
◆  लक्ष्मी नारायण कॉलेज, भागलपुर
◆ रहमानी बीएड कॉलेज, मुंगेर

मान्यता रद्द होने का क्या है कारण :-

बताया जा रहा है कि  अधिसंख्य कॉलेजों की मान्यता नियमित शिक्षकों के नहीं रहने के कारण रद्द की गई है। संबंधित कॉलेजों से प्रावधान के अनुसार शिक्षक व सुविधाओं की सूची मांगी गयी थी, जिसमे अनियमितता बरती गई। इसके अलावे राज्य के बीएड कॉलेजों ने एनसीटीई को नोटिस का जवाब नहीं भेजा।निर्धारित से अधिक संख्या में गेस्ट फैक्ल्टी का होना भी इसकी एक वजह बताई जा रही है।  इसके अलावे मान्यता के लिए निर्धारित ढांचागत सुविधा का अभाव और साथ ही कॉलेजों द्वारा एफडीआर के रुपए जमा करने के बजाए बैंक का सर्टिफिकेट देने के कारण भी इनकी मान्यता रद्द करनी पड़ी।

जमुई की यदि बात करें तो कटौना स्थित बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द होने से कई अभ्यार्थियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है।