गिद्धौर : सत्य साईं पब्लिक स्कूल के बच्चों को लगाया गया खसरा-रुबैला का टीका - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

गिद्धौर : सत्य साईं पब्लिक स्कूल के बच्चों को लगाया गया खसरा-रुबैला का टीका

1000898411

खसरा-रुबैला के संक्रमण के लक्षण और रोकथाम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया...

satya+sai+public+school+%25281%2529

गिद्धौर/न्यूज़ डेस्क (सुशांत सिन्हा) :

गिद्धौर स्थित सत्य साईं पब्लिक स्कूल में गुरुवार को खसरा-रुबैला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों को टीका लगाया गया. विद्यालय निदेशक राजेश कुमार एवं संतोष केशरी की उपस्थिति में डॉ. विपुल कुमार के देखरेख में ए.एन.एम. चित्रलेखा कुमारी, कंचन कुमारी व आशा अनीता कुमारी एवं रीता कुमारी द्वारा स्कूल में पढ़ रहे पंद्रह वर्ष की आयु तक के तकरीबन 300 बच्चों को खसरा-रुबैला से बचाव के लिए टीका लगाया गया.

मौके पर मौजूद डॉ. विपुल कुमार ने खसरा और रुबैला के रोकथाम से सम्बंधित टीके की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने संक्रमण के लक्षण और रोकथाम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. वहीं मौजूद ए.एन.एम. चित्रलेखा कुमारी एवं कंचन कुमारी ने अभिभावकों एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि खसरा-रुबैला नामक संक्रामक बीमारी के संभावित खतरे से बचाव के लिए आवश्यक रूप से निर्भीक होकर बच्चों को टीका लगवाएं.
satya+sai+public+school+%25282%2529
सत्य साईं पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेश कुमार एवं संतोष केशरी ने कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी खयाल रखा जाता है. बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी उनकी पढाई भी सुचारू रूप से हो पायेगी. संक्रामक बीमारी खसरा-रुबैला से बचाव के लिए हमने विद्यालय परिसर में ही बच्चों को टीकाकरण करवाया है.

इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका सोनल बरनवाल, रूबी कुमारी, निधि कुमारी, नीलम कुमारी, प्रीति कुमारी, शिक्षक बबलू कुमार, सहदेव कुमार, शशि तिवारी ने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेवारी का तन्मयतापूर्वक निर्वहन किया.

Post Top Ad -