मौरा (संजीवन कुमार सिंह) :-
Edited by- Abhishek Kumar Jha.
Edited by- Abhishek Kumar Jha.
रविवार की संध्या गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत के वार्ड नं. 6 स्थित एक पाॅल्ट्री फाॅर्म में आग लग गई। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
एकत्रित जानकारी अनुसार,स्थानीय निवासी शहाबुद्दीन अंसारी ने हाल ही में लोन लेकर पाॅल्ट्री फाॅर्म का संचालन आरंभ किया था। पीड़ित शहाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि वे अपने कुछ काम में व्यस्त थे, अचानक आग लगने की भनक सुन वे घटनास्थल की ओर दौडे। उन्होंने बताया कि इस अगलगी में उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।
धधकते पाॅल्ट्री फाॅर्म की आग को बुझाने में ग्रामीणों ने अपना अहम योगदान दिया।
धधकते पाॅल्ट्री फाॅर्म की आग को बुझाने में ग्रामीणों ने अपना अहम योगदान दिया।
फिलहाल गिद्धौर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Social Plugin