ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : बनते ही टुट रहा है सरकारी नाला, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के बालाडीह गांव में चौदहवें वित्त बनते ही टुट रहा है सरकारी नाला। योजना से हुई नाला का निर्माण होते ही टुटने लगी है। 

जहां एक ओर सरकार सात निश्चय योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने का पुरी ताकत झोंक दी है।लेकिन सरकारी कार्यो में जमकर बिचौलियागिरी व कमीशनखोरी होने से कार्य घटिया होने से बनते ही बिखरने लगती है।जिसका जीता- जागता उदाहरण पुरसंडा पंचायत के वार्ड न 6 में चौदहवॉं वित से बनी नाला का निर्माण हुआ था।जिसमें नाला का निर्माण कर उसमें ढककन लगाई गई थी।ग्रामीण अनिल यादव,साधु यादव,मिथलेश यादव,सकलदेव यादव,संजय यादव,मोगली यादव,गिरीश यादव,पंकज यादव ने बताया कि वार्ड में नाला का निर्माण लगभग आठ लाख की लागत से हुई है।और बनते ही नाला व ढककन टुटने लगी है।जहां तहा टुटकर नाला जाम हो गया है।ग्रामीणों ने बताया कि जहां कोई भी काम कराने के पहले बोर्ड लगानी है जो आज तक  पंचायत में हुई  अधिकांश योजनाओं में बोर्ड नही लगाई है।और आधे अधुरे कर सरकारी राशि का बंदरबाट किया गया है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से योजनाओं में हूई अनियमितता की जांच कराने की मांग की है।