ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : लाइसेंस धारी शस्त्रों का थाना में हुआ भौतिक सत्यापन

अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) [Edited by: Sushant] :
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी जिलों में लाइसेंसधारी शस्त्रों का क्षेत्र के सभी थाना में भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को चंद्रदीप थाना परिसर में थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंस शस्त्रधारियों के शस्त्रों का सत्यापन थानाध्यक्ष राजीव कुमार के द्वारा किया गया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी शस्त्रों का जांच किया जा रहा है। थाना क्षेत्र में 64 लाइसेंस शस्त्रधारी हैं। जिसमें 37 लोगों ने अभी तक अपने-अपने शस्त्रों का सत्यापन कराया है।
बता दें कि शस्त्रों का सत्यापन 15 फरवरी से 26 फरवरी तक कराने की तिथि निर्धारित है। थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के सभी शस्त्रधारियों से अपने-अपने शस्त्रों की जांच (सत्यापन) जल्द करा लेने का आग्रह किया है।