खैरा : बसंत पंचमी पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने दी प्रस्तुति - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 10 फ़रवरी 2019

खैरा : बसंत पंचमी पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने दी प्रस्तुति

खैरा (नीरज कुमार) :
प्रखंड अंतर्गत असहना झुण्डो के ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन आगत अतिथियों के सम्मान में स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति के साथ हुआ.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य, संगीत एवं नाटक की प्रस्तुति दी गई.

जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ़ उठाया एवं बच्चों का हौसला अफ़ज़ाई किया.
पर्यावरण संरक्षण पर बच्चों की दी गई प्रस्तुति ने दर्शकों को हरियाली एवं पेड़-पौधों को बचाने के लिए प्रेरित किया.

बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रीय रूप से बच्चों में गजब का जूनून देखने को मिला.
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी ई. इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर बमबम सिंह, शैलेंद्र सिंह, सचिव दशरथ प्रसाद सिंह, डॉ. एस. कुमार, विद्यालय के शिक्षकगण एवं सैकड़ों अभिभावक व बच्चे मौजूद थे.

Post Top Ad -