अलीगंज : तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शहीदों के लिए निकाला मौन जुलूस



अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) [Edited by: Sushant] :
प्रखंड के अलीगंज में गुरूवार को तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर के बच्चों के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों श्रद्धांजलि देते हुए अपने-अपने हाथ के बाहो में काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाली। जिसका नेतृत्व विधालय प्राचार्य जितेंद्र सिंह ने किया। जुलूस के साथ-ही साथ शहीद हुए जवानों के परिजनों को सहायतार्थ के लिए के लिए दान राशि की भी संग्रह किया गया। विधालय प्राचार्य ने बताया  कि पुलवामा में हुए आतंकी हमला एक निंदनीय कार्य है। देश के सुरक्षा में लगे जवानों पर  किये हमला कायरता का परिचायक है। वह शहीद हुए जवानों के परिवारों की सहयोग के लिए धन राशि भी संग्रह किया जा रहा है। जो इकट्ठा भेजी जाएगी।

मौन जुलूस ने पुरे अलीगंज बाजार का भ्रमण किया। मौके पर शिक्षक राजीव रंजन, संजीव प्रसाद सिंह, रंजीत सिंह, नीरज सिंह, आशीष सिंह, अजय कुमार, संतोष कुमार  सहित विधालय के सैकड़ों  छात्र-छात्राए मौजूद थे।

Promo

Header Ads