भोजपुरी एक्ट्रेस अनारा गुप्‍ता की चमकी किस्मत,जल्द बॉलीवुड में एंट्री - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 14 February 2019

भोजपुरी एक्ट्रेस अनारा गुप्‍ता की चमकी किस्मत,जल्द बॉलीवुड में एंट्री



मनोरंजन (अनूप नारायण) :
मिस जम्‍मू रह चुकीं अनारा गुप्‍ता के सितारे आजकल बुलंदियों पर हैं. भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान कायम करने वालीं और लगभग हर स्टार के साथ काम कर चुकीं अनारा अब जल्द ही एक बॉलीवुड मूवी में दिखाई देंगी. इस हिंदी फिल्म में उनका किरदार एक प्रेस रिपोर्टर का होगा और अनारा गुप्ता अपनी इस फिल्म और अपने इस किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं. दूसरी तरफ अनारा गुप्ता ने एकता कपूर की कंपनी एएलटी बालाजी की वेब सीरीज 'हीरो वर्दी वाला' में सलमा की भूमिका निभाई है. उनका कहना है कि बालाजी की वेब सीरीज में काम करना उनके लिए गर्व की बात है. अनारा कहती हैं, "सलमा की भूमिका को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में महेश पांड्ेय के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. बालाजी के साथ काम करना और इस टीम के साथ जुड़ना ही मेरे लिए गर्व की बात है."

इस सीरीज में दिनेश लाल यादव निरहुआ एक दमदार पुलिसवाले के किरदार में हैं. इस सीरीज को एएलटी बालाजी एंटरटेंमेंट ऐप पर देखा जा सकता है. 'हीरो वर्दी वाला' में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तेजस्वी प्रताप नामक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. इसका निर्माण मधु पांडे और महेश पांडे ने किया है.अनारा का कहना है, "मुझे अलग-अलग तरह के किरदार निभाने में मजा आता है. अपने सभी किरदार में कुछ नया करने की कोशिश करती हूं. मैं गाना भी वही चुनती हूं, जिसमें नयापन हो. मैं अपने काम में काफी मेहनत भी करती हूं." वहीं, बॉलीवुड में एंट्री को लेकर अनारा गुप्ता काफी उत्साहित हैं.

Post Top Ad