शुभम मिश्र (मांगोबंदर) :-
गुरुवार को कचहरी क्लब नवयुवक संघ मांगोबंदर के तत्वावधान में जागरण का आयोजन सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में करबाया गया।जिसका उदघाटन समिति के अध्यक्ष सुनील मोदी एवं सचिव राहुल पासवान द्वारा फीता काट कर किया गया।अध्यक्ष एवं सचिव ने फीता काटने के पश्चात दर्शकों को सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर बधाई दी।उक्त अवसर पर बंगाल से आये हुए कलाकारों ने अपने कला को बिखेरा।
दर्शकों ने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये नृत्य का विशेष लुत्फ़ उठाया।मंच का संचालन सुशील राम ने की।मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संजय पासवान,प्रकाश मोदी,उमाशंकर पाण्डेय,सकिन्द्र रावत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संयोजन कुंजबिहारी एवं निलेश ने किया।दर्शकों ने कार्यक्रम के सफल होने पर कमिटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।कमिटी के सदस्यों में मन्ना,रोहित चौरसिया,सकलदेव,बिट्टू राम आदि शामिल थे ।
Tags:
मांगोबंदर