खैरा (नीरज कुमार) :- जिले के खैरा प्रखंड़ अंतर्गत हड़खार पंचायत स्थित दीपा करहर ग्राउंड पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जमुई अभियान एसपी के द्वारा किया गया।
जिसमें वर्धमान की टीम ने 3-2की बढ़त के साथ कारितांड को हराया एवं फाइनल मुकाबला का विजेता टीम घोषित हुई ।
मौके पर एस एसबी इंस्पेक्टर पीके मंडल मनोज झा प्रभारी इंचार्ज के द्वारा खिलाडियों को प्रात्साहित किया गया एवं हड़खार पंचायत के सरपंच पिंटू साह मुख्य रूप से उपस्थित होकर खिलाडियों को प्रात्साहित किया ।