[न्यूज डेस्क | गिद्धौर डाॅट काॅम]
क़ानू समुदाय के दुःख दर्द और समुदाय के आर्थिक, शिक्षा, रोजगार , व सामाजिक न्याय के हितों की रक्षा के लिए कानू कल्याण मोर्चा सदैव तत्पर है।
उक्त कथन कानू कल्याण मोर्चा के प्रदेश प्रभारी नमन गुप्ता ने कहा। उन्होंने इस मोर्चा का मुक्तकंठ से प्रसंशा करते हुए कहा कि कानू कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक अनिरुद्ध गुप्ता के दिशा निर्देश पर पूरी टीम बिहार के प्रत्येक जिले में कानू कल्याण मोर्चा के जिला कमेटी गठन की प्रक्रिया बढ़ा रहे हैं, ताकि आने वाले समय मे कानू समुदाय के युवा वर्ग अपनी आवाज बुलंद कर सके।
प्रवक्ता ने कहा कि, हम शिक्षा एवं रोजगार को लेकर 'शिक्षा का अधिकार तुम्हारा' कार्यक्रम चला रहे हैं। इस कार्यक्रम को प्रदेश प्रवक्ता आदर्श कुमार लीड कर रहे हैं। रोजगार की दिशा में बेरोजगारी से रोजगार की ओर कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिसे समन्वय समिति के संयोजक राजीव लीड करते है। वहीं अंकित गुप्ता प्रदेश आईटी मीडिया सेल इन सभी कार्यक्रमों को कानू समाज तक पहुँचाने का काम करते हैं, ताकि समाज के लोग इन कार्यक्रमों का लाभ ले सकें।