पूर्वी गुगुलडीह (रूदल पंडित) :- Edit by Abhishek.
सरकार गांव गांव गली गली सड़क का दावा तो करती है पर पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के पाण्डेडीह गांव के ऊपरी संथाल टोला के इस तस्वीर पर यदि गौर फरमाया जाय तो वास्तविकता स्पष्ट हो जाती है।
आलम यह है कि यहां आज तक लोगों का समुचित विकास नहीं हो पाया है। ऊपरी संथाल टोला से लेकर निचली संथाल टोला होते हुए रावत टोला तक के सड़क जर्जर हो चूके हैं। गड्ढे से भरे पड़े इस सड़क से बच्चों को स्कूल जाने में अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावे मरीजों को अस्पताल ले जाना भी कठीन कार्य है। पदाधिकारियों से शिकायत करने के बाद ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन ही प्राप्त होता है।