साक्षात्कार में बोले प्रवक्ता, रोजगार के अवसर पैदा करने से ही होगा युवाओं का उत्थान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 5 जनवरी 2019

साक्षात्कार में बोले प्रवक्ता, रोजगार के अवसर पैदा करने से ही होगा युवाओं का उत्थान

[न्यू डेस्क | अभिषेक कुमार झा]:-

क़ानू समुदाय में बेरोजगारी के स्तर को अपने प्रयासों से दूर करने में समाज के सक्रिय युवा क़ानू कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक अनिरुद्ध गुप्ता अपना अहम योगदान दे रहे हैं। इनके नेतृत्व में समय समय पर स्थानीय युवाओं को रोजगार की ओर उन्मुख होने के लिए मार्गदर्शन भी मिलता रहता है।

वहीं कानू समाज के सदैव उत्थान और हित की चाह रखने वाले कानू कल्याण मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता आदर्श कुमार ने एक प्रेस इंटरव्यू में बताया कि स्वजातियों के बेरोजगारी को दूर करने हेतु टीम एक कार्यक्रम चला रही है जिसका नाम है 'बेरोजगारी से रोजगार की ओर' इस कार्यक्रम को  उनके प्रदेश समन्वय समिति के संयोजक राजीव गुप्ता लीड करते हैं।  उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से रोजगार के अवसरों को कलेक्ट कर जॉब की इन्फॉर्मेशन और इंटरव्यू  की सारी व्यवस्था कानू कल्याण मोर्चा के प्रदेश कमेटी के लोगों द्वारा किया जाता है। श्री कुमार ने कहा कि अगर इस तरह से ही क़ानू समुदाय के  अन्य टीमें भी काम करे एवं रोजगार के अवसरों को ढूंढ उन्हें युवाओं तक पहुचाने की कोशिश की करें तो कुछ हद तक समाज के बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है। तब शायद क़ानू समुदाय के युवाओं का स्वर्णिम आर्थिक उत्थान सम्भव हो सकेगा।


Post Top Ad -