मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के प्रोग्राम काॅर्डिनेटर बने अक्षय, सदस्यों ने दी बधाई


गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा) :-

शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाली संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के प्रोग्राम कोर्डिनेटर पद पर अक्षय कुमार को नियुक्त किया गया। 



 गिद्धौर स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में संस्था के अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम् ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि बेहतर नेतृत्व की क्षमता रखने का अनुभव रखने वाले अक्षय इस पद के रूप में संस्था को उचाईं पर ले जाएँगे।
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के धोबघट गांव निवासी अक्षय प्रारंभ से ही समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखते थे। उक्त संस्था में पिछले कुछ वर्षों से ये बतौर सदस्य के रूप थे। संस्था के प्रति इनके त्याग और समर्पण की भावना को देखते हुए इन्हें प्रोग्राम काॅर्डिनेटर का पदभार सौंपा गया।
फिलहाल अक्षय अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए पत्रकारिता में रूची रखते हैं। अपने इस रूची को आधार बनाकर gidhaur.com न्यूज पाॅर्टल के कन्टेन्ट पब्लिसर के रूप में भी सक्रिय से कार्यरत हैं।
अक्षय के नियुक्ति पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रशान्त कुमार, मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार झा सहित अन्य सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएँ देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Previous Post Next Post