चकाई : मुफ़्त नेत्र जांच शिविर से लाभान्वित हुए मरीज

चकाई(श्याम सिंह तोमर):- चकाई प्रखंड अंतर्गत दुलमपुर गांव में बजरंग आई विजन सेंटर चकाई द्वारा निःशुल्क आंख जांच हेतु एकदिवसीय शिविर लगाई गई।  शिविर में चकाई के प्रसिद्ध आंख डॉक्टर डॉक्टर ए के सिन्हा द्वारा लोगों के आंख का मुफ्त इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि आंख शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है।  इसकी देखभाल समय-समय पर करते रहना चाहिए। वहीं इसके संबंध में लोगों को रोगों से बचाव का इलाज बताया। मौके पर मुखिया दिनेश यादव, लोजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जयनंदन प्रसाद, प्रभारी प्रधानाध्यापक अरशद आजाद ,घनश्याम साह , रविंद्र साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Previous Post Next Post