हर जुबान पर हैं रोहित राज यादव व गुंजन पंत के चर्चे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 17 जनवरी 2019

हर जुबान पर हैं रोहित राज यादव व गुंजन पंत के चर्चे

फिल्म की कहानी आधुनिक प्रेम कहानी पर आधारित है जिसमें थ्रील सस्पेंस इमोशन ट्रेजडी के साथ ही साथ  सोशल मैसेज भी देखने को मिलेगा...

मनोरंजन (अनूप नारायण) : 
भोजपुरी के नवोदित नायक रोहित राज यादव और भोजपुरी की चर्चित नायिका गुंजन पंत के बीच इश्क परवान चढ़ा है दोनों दिन दुनिया से बेखबर अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं. दोनों के रोमांटिक सीन को देखकर लगता ही नहीं कि इनकी प्रेम कहानी रियल नहीं रील की है.

जी हां हम बात कर रहे हैं मुंबई में शुट हो रही फिल्म प्यार होता है दीवाना सनम की . जहां मां शांति फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले निर्देशक राम यादव रोहित राज यादव और गुंजन पंत की अंगूठी प्रेम गाथा को रूपहले पर्दे पर उतारने की तैयारी में लगे है.
प्रयोगवाद से गुजर रहे भोजपुरी सिनेमा के वर्तमान दौर में निर्माता मां शांति इंटरटेनमेंट के बैनर तले नायक रोहित राज यादव और गुंजन पंत की जोड़ी  प्यार होता है दीवाना सनम में नजर आने वाली है फिल्म के निर्देशक हैं राम यादव जबकि म्यूजिक रंजय बाबला का है इस फिल्म के नायक बिहार के पटना जिले के बिहटा के रहने वाले है तथा चार भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

नायक रोहित राज यादव ये इश्क बड़ा बेदर्दी है में अभिनेत्री गुंजन पंत के साथ अपनी जबरदस्त आन स्क्रीन केमिस्ट्री के कारण चर्चा में आए थे इस फिल्म में रानी चटर्जी भी नजर आई थी फिल्म ने बिहार में अच्छा खासा व्यवसाय किया उस फिल्म की सफलता से उत्साहित होकर मां शांति इंटरटेनमेंट रोहित राज यादव और गुंजन पंत की जोड़ी को रिपीट कर रही है।
फिल्म की कहानी आधुनिक प्रेम कहानी पर आधारित है जिसमें थ्रील सस्पेंस इमोशन ट्रेजडी के साथ ही साथ  सोशल मैसेज भी देखने को मिलेगा फिल्म के अन्य स्टार कास्ट के नामों का खुलासा नहीं किया गया है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्यार होता है दीवाना सनम एक सच्ची प्रेम घटना पर आधारित है।

Post Top Ad -