चकाई : वर्षों से बंद था चापाकल, समाजसेवी ने कराई मरम्मती - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 8 January 2019

चकाई : वर्षों से बंद था चापाकल, समाजसेवी ने कराई मरम्मती


चकाई(श्याम सिंह तोमर):-
चकाई प्रखंड अंतर्गत महारायडीह गांव स्थित दलित टोले में खराब पड़े चापाकल को समाजसेवी सह टारगेट कोचिंग सेंटर चकाई के संचालक उपेंद्र शर्मा ने मरम्मती करा कर इंसानियत पेश की. ग्रामीण जमुना पुजहर, मुंशी पुजहर, बिछो पुजहर, अर्जुन पुजहर, लीलो पुजहर, सुगदेव पुजहर, व्यास पुजहर आदि ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व चापाकल खराब हो गया था, जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को कई बार गुहार लगाया लेकिन किसी ने भी इसे लेकर गम्भीरता नहीं दिखाई। चापाकल खराब रहने के कारण हमलोग नदी का पानी पीने को मजबूर थे. वही ग्रामीणों ने समाजसेवी द्वारा किए गए चापाकल मरम्मती को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया. समाजसेवी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सिर्फ नेता एवं पदाधिकारी अपना मौजमस्ती उड़ा रहे हैं लेकिन गरीब पर किसी को ध्यान नहीं है। दो वर्ष से खराब पड़े चापाकल  की मरम्मती नहीं कराना यह पदाधिकारियों की पोल खोलती है। इस चापाकल की ठीक हो जाने के कारण सैकड़ों लोग अब अपनी प्यास बुझा पाएंगे।

Post Top Ad