ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : आनंद विद्या निकेतन में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

अलीगंज(चन्द्रशेखर सिंह) :-

प्रखंड के आनंद विद्या निकेतन में शनिवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती प्रध्यापिका पूजा पाठक की अध्यक्षता में मनाई गईं। सर्वप्रथम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक प्रो. आनंदलाल पाठक ने कहा कि स्वामी जी ने कहा था कि 'उठो, जागो, और तब तक रूको नहीं जब तक तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।' इसलिए लोगों को अपने कार्यो में मेहनत व लगन के साथ लगना चाहिए। उन्होंने कहा था कि जब तक जीना तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है। उन्होंने स्कूल के बच्चों को स्वामी के बातों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत बताई। मौके पर शिक्षिका अर्पिता राज, कोमल कुमारी, प्रीति कुमारी, शिक्षक परमानंद सिंह, गोपाल कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, नागेशवर प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद,रविशंकर सिंह के अलावे बड़ी संख्या में छात्र-छात्रांए मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ