सोनो : सेवानिवृत्त शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित, दी शुभकामनाएँ

सोनो (सहयोगी संवाददाता) :-
मंगलवार को स्थानीय चन्द्रशेखर सिंह महाविद्यालय मे प्राचार्य जयराम प्र० सिंह की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो० डा०पशुपति प्र० पाण्डेय के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। 

आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रो० डा०पशुपति प्र० पाण्डेय को महाविद्यालय परिवार कर्मियों की ओर से पुष्प माला, अंग वस्त्र ,किताब, कलम, एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्राचार्य जयराम प्र० सिंह ने अपने संबोधन ने कहा कि प्रो०पशुपति पिछले 35 वर्षों से महाविद्यालय में सेवा देते आ रहे है। पशुपति जी मुँगेर से आकर अनुदानित महाविद्यालय में सेवा देना एक मायने रखता है। प्रो०पशुपति महाविद्यालय के शुरूआत की समय से ही सेवा देते आ रहे हैं। उन्होंने उनके दीर्घायु जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर प्रो० कृष्ण मुरारी सिंह, प्रो०नवल किशोर सिंह ,प्रो० ऋताम्बर सिंह, प्रो०समंजय पाण्डेय, प्रो०बालानंद सिंह, प्रो०कालानंद सिंह, प्रो०मनोहर सिंह, प्रधान लिपीक भवशरण पाण्डेय, लिपीक धर्मानंद सिंह, प्रयोगशाला सहायक मदन मिस्त्री,प चन्द्रशेखर सिंह, प्रो० रणजीत कुमार, प्रो० पवन जीत कुमार सिंह ने भी प्रो० पशुपति  के बारे मे अपनी अपनी बात को रखते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर दिवाकर पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, विनय कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद सिंह, उमेश सिंह, उमेश पाण्डेय, कृष्णानंद पाण्डेय,प्रभात कुमार सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, टुनटुन सिंह, मनोज साव आदि लोग उपस्थित थे।
Previous Post Next Post