{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा}:-
दिसंबर के शुरूआती सप्ताह से आरंभ हुए न्यू डिजनी लैंड मेला झाझा वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। इस मेले में घूमने आए लोगों के मनोरंजन के लिए कई सामग्री मौजूद हैं। खास कर महिला और बच्चों को यह मेला खूब लुभा रहा है। मेले में देर शाम तक लोगों की भीड़ उमड़ती है।
मेला में सजे ब्रेक डांस, ड्रेगन झूला, हैलिकॉप्टर आदि मनोरंजन के साधन है। वहीं छोटे-छोटे बच्चों के लिए, रेसिन्ग कार, जम्पिंग रिंग आदि सजा पड़ा है।
झाझा के डाकबंगला चौक पर लगे इस डिजनी मेले की शोभा बढ़ाने वाले विभिन्न प्रकार के खेल तमाशे बच्चों को खूब मनोरंजन करते देखे जा रहे है।
एक ओर मेले में श्रृंगार, व घरेलू वस्तुओं के विभिन्न स्टाॅल्स सजे हैं वहीं दूसरी ओर चटपटे व्यंजनों के स्टॉल ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
शाम 3:00 बजे से रात 8:30 बजे तक चलने वाले इस डिजनी मेला से पूरा झाझा गुलजार हो रहा है।
इस मेले संचालनकर्ता जी एन चैटर्जी ने
बताया कि ये मेला 3 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगा। मेले में लगभग 40-50 स्टाॅल्स लगाए गये हैं।
ठंड के बावजूद भी मेले के प्रति लोगों का उत्साह देखा जा रहा है।
Tags:
झाझा