सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-
एस एस बी 16 बटालियन के निरीक्षक अजित कुमार सिंह की निगरानी में सोमवार को विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ भारत अभियान व स्वच्छ पखवाड़ा अभियान चलाया गया।
एस एस बी के जवानों ने स्टेशन परिसर, सिमुलतला बाजार में सफाई की ओर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कूड़े कचड़े को जहाँ तहां न फेंके सभी अपने तथा समाज के सफाई पर विशेष ध्यान दें साथ ही उन्होंने दुकानदारों और यात्रियों को समझते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता की सफलता आपसी सहभागिता पर निर्भर करती है।
सोमवार को निरीक्षक अजित कुमार सिंह स्वच्छता अभियान में कूड़ा उठाकर और झाड़ू लगाकर मुहिम की आगे बढ़ाया।
निरीक्षक अजित कुमार सिंह ने कहा कि हमारी बटालियन नि:स्वार्थ भावना से लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चला रही है। इस मुहिम में सबको मिलकर कार्य करना होगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत भविष्य में और व्यापक अभियान चलाए जाएंगे।
इस दौरान मुख्य आरक्षी किरण कुमार, ए एस आई जी डी गोपाल सिंह,आरक्षी कामोद, नेनु गोपाल,संदीप, टुनटुन, जगवीर के साथ साथ दर्जनों एस एस बी के जवान सफाई करते नज़र आये।