ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

पटना : NIT में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का हुआ समापन

पटना (अनूप नारायण)
: सीडब्लूआरएस और इंडियन सोसाइटी फॉर हाइड्रोलिक्स, पुणे के सयुंक्त तत्वाधान में  तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हाइड्रो-2018 इंटरनेशनल का आयोजन विगत 19 से 21 दिसंबर तक एनआईटी पटना में किया गया। इसका मुख्य प्रायोजक फ्लैकस्टिफ  वेंचर्स इंटरनेशनल था ।
इसमें करीब 350 शोध प्रस्तुत किये गए। एनआईटी पटना के निदेशक पीके जैन मुख्य ंरक्षक थे। कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन प्लैकसटिफ वेंचर्स इंटरनेशनल के मुख्य कार्यान्वयन अधिकारी श्री राजीव रंजन उपाध्या ने मुख्या वक्ता की भूमिका निभाए एवं विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये।

कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, नेपाल, आदि के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया।
पुरे कर्यक्रम का संचालन प्रो रमाकांत झा ने किया। इस कर्यक्रम में देश विदेश में हो  रही शोध, नए जानकारी एवं चुनौतियों पर चर्चा की गयी। शोध का मुख्य शीर्षक  सिल्टींग इन रिवर गंगा, वाटर पोलुशन, इंटरनेशनल हयड्रोलॉजिकल प्रोग्राम, रिवर फ्लड एवं वाटर हार्वेस्टिंग और मैनेजमेंट था।
इस अवसर पर एनआईटी के प्रो विवेकानद  सिंह, डॉ एसवी राय, प्रो रौशनी, प्रो एस के वर्मा, निरि के निदेशक डॉ राकेश कुमार एवं आईआईटी मद्रास, रुड़की, खरगपुर के प्रधानाध्यापक मौजद थे।