बाढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच सर्टिफिकेट वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

बाढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच सर्टिफिकेट वितरित

{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा}  :-

ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछड़े इलाके स्वास्थ्य सेवाओं से आज भी वंचित हैं।
इस समस्या को सुलभ बनाने के उद्देश्य से एनआईओएस के निर्देशन में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अप्रशिक्षित व्यक्ति को प्रशिक्षित करने की कवायद शुरू हुई।

इसी कडी में राणाबीघा बाढ़ स्थित पीएचसी में सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच समारोह आयोजित कर ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। समारोह का आगाज राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। अतिथियों को पुष्प माला तथा 
अंगवस्त्र के साथ अभिनंदन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए दुर्गेश प्रसुन्न ने बताया कि एनआईओएस के इस पाठ्यक्रम के तहत सामान्य चिकित्सकीय परिस्थितियों में प्रारंभिक उपचार करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस समारोह में प्रभारी चिकित्सक मदन, सारिख अख्तर, दुर्गेश प्रसून्न, मकेश्वर, गोपाल, जयकिशोर सहित सैंकडों लोग शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

Post Top Ad -