अलीगंज : भूमिहीन गरीबों को मिले अपना अधिकार, अंचल कार्यालय पर जनसभा आयोजित


अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-

प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरूवार को भूमि अधिकार अभियान एवं जनता दल मेहनतकश मोर्चा के संयुक्त तत्वधान में संघ के नेता विष्णुदेव माझी की अध्यक्षता में जनसभा का आयोजन किया गया।


 सभा को संबोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र राजवंशी ने कहा कि सूबे की सरकार भुमिहीन मजदूरों को छलने का काम कर रही है। उनके अधिकार को गुम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जाति भुमिहीन को 5-5 डिसमिल जमीन देना है। लेकिन सरकार के उदासीन व अधिकारियों की आलसीपन के कारण भुमिहीन सड़क किनारे अपना बसेरा बनाकर गुजर बसर करने को विवश है। उन्होंने 16 दिसम्बर को पटना में भुमिहीन रैली में जुटकर आने अपील करते हुए कहा कि आप अपना अधिकार की लड़ाई एक जुटता का परिचय दें। भाकपा माले के अंचल सचिव कामरेड महेन्द्र यादव ने कहा कि सुबे की सरकार में गरीबों का हक व अधिकार छीना जा रहा है।भुमिहीन को आवास के जमीन जल्द मुहैया कराया जाय।संघ के सदस्यों ने अंचलाधिकारी को पांच सूत्री मांग पञ भी सौपा गया।मौके पर रामु माझी,बुदन दास,विसुनदाव मिस्री,अर्जुन मांझी,पवन कुमार,दानी दास सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।


Previous Post Next Post