{सोनो | पंकज कुमार सिंह}:-
बीते 26 नवंबर को मैट्रिक की जांच परीक्षा देने सोनो आई एक छात्रा को उसी गांव के एक युवक द्वारा भगा लिए जाने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था। गुप्त सूचना पर उक्त छात्रा को पुलिस ने शनिवार को एनएच 333 पर पंचपहाड़ी के समीप बरामद किया। जबकि आरोपित युवक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। बता दें कि 26 नवंबर को स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की एक छात्रा सोशीला कुमारी विद्यालय परिसर से रहस्मय ढंग से गायब हो गई थी। इस संबंध में डोकली गांव निवासी माता कौशल्या देवी पति नागेश्वर दास ने अपने पड़ोसी केदार दास के पुत्र रविंद्र कुमार पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था। शनिवार को उक्त छात्रा को पुलिस ने पंचपहाड़ी के समीप से बरामद किया और उसे पुलिस अभिरक्षा में 164 के बयान को ले न्यायालय में प्रस्तुत किया।
0 टिप्पणियाँ