{चकाई | श्याम सिंह तोमर}:-
सबल पंचायत सक्रीय बूथ अभियान के तहत चकाई बाजार स्थित केशरवानी धर्मशाला में जदयू द्वारा पंचायत अध्यक्षों व पंचायत प्रभारीयों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी व मंच संचालन प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र पासवान ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी परमहंस कुमार को जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए परमहंस कुमार ने कहा कि चुनाव में असली लड़ाई पंचायत से होती है इसलिए पंचायत अध्यक्ष ही पार्टी की रीढ़ है । जदयू कार्यकर्ताओं में इतनी ताकत है कि यदि वे संगठित हो जाये तो नीतीश कुमार को कोई नहीं हरा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने संगठन के मजबूती पर जोड़ देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम सात लोगों की कमेटी बनाई जायें और सभी बूथ पर जल्द ही बी एल ए को नियुक्त किया जाये जिसके नेतृत्व में पांच सदस्यीय बूथ कमेटी का गठन हो सके।
मौके पर प्रदेश दलित प्रकोष्ठ महासचिव राकेश पासवान,जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी , महेंद्र प्रसाद सिंह , कांग्रेस दास, शिवजी केसरी, शंभू केसरी, पंचानन राय , शंभू नाथ पांडे , सोनो प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल यादव, संगठन प्रभारी चंद्रशेखर जी, सोनो प्रखंड प्रभारी सह जिला पार्षद गोविंद चौधरी, प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष मिथलेश राय, अमित तिवारी सहित सेेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.