ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सोनो : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय पहुँचे CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट, बच्चियों को किया प्रोत्साहित

[सोनो | पंकज कुमार सिंह]

आप जो भी काम करें, मन लगाकर करें। उसमें रुचि जागृत करें। अगर आप किसी काम को रुचि के साथ करते हैं तो आसानी से काम को पूरा कर सकते हैं। आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करें तथा लक्ष्य के अनुरूप मन लगाकर तैयारी करें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।
उपरोक्त बातें सोमवार को स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बटिया की असिस्टेंट कमांडेंट मोनिका साल्वे ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे माता पिता, हमारे गुरु, हमें अपने जीवन में सफल होना देखना चाहते हैं।वो अपना शत प्रतिशत योगदान हमें अपनी मंजिल तक पहुंचाने में देते हैं, पर हम कभी कभी अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। इसका मुख्य कारण है कि हम पढ़ाई में रुचि नहीं लेते हैं। जीवन में यदि सफल होना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी। वर्तमान समय कड़ी प्रतिस्पर्धा का है इसलिए हमें इसी अनुरूप अपनी तैयारी भी करनी होगी। असिस्टेंट कमांडेंट ने छात्राओं से उनके जीवन के लक्ष्य की जानकारी हासिल की तथा खुद अपने विद्यार्थी जीवन में किए गए परिश्रम व अनुभवों को छात्राओं से साझा किया। छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी दी।

» बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बताया मील का पत्थर

मोनिका ने प्रधानमंत्री के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अभियान का असर दिखने लगा है। महिलाएं अब घरों से बाहर निकल कर सभी सेक्टर में पुरुषों का हाथ बटा रही है। उन्होंने छात्राओं को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट को माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरुण देव राय, प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार, डॉक्टर परवाज, शिक्षक राजेश कुमार ,श्याम सुंदर पांडेय, विवेक कुमार, कुमारी अलका सिंह, मधु कुमारी,श्वेता कुमारी,प्रताप नारायण सिंह, पूनम कुमारी, प्रज्ञानंद सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
      


वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में भी असिस्टेंट कमांडेंट द्वारा छात्रों को जीवन में सफल होने का मंत्र दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ