खैरा : शाॅट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई राख


[gidhaur.com | पंकज कुमार सिंह]:-

खैरा के डहुआ गांव स्थित एक घर में गुरुवार की रात्रि को अचानक आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। डहुआ निवासी पीड़ित राम प्रवेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की अर्धरात्रि को उनके दो कमरे की खपरैल मकान में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।


आग लगने के बाद घर में बंधी गाय के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनलोगों की नींद खुली। आग काफी भयावह थी। बाद में आसपास के लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर में रखा अनाज, बक्सा, जेवर सहित सब कुछ जल गया। आग के कारण दो गाय भी झुलस गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post