चकाई : मृतक के परिजनों को पूर्व विधायक ने सौंपा चेक, मिली पारिवारिक लाभ की राशि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018

चकाई : मृतक के परिजनों को पूर्व विधायक ने सौंपा चेक, मिली पारिवारिक लाभ की राशि


चकाई (श्याम सिंह तोमर) :-

प्रखंड अन्तर्गत सरौन पंचायत के चरघरा ग्राम निवासी श्यामदेव चौधरी का आकस्मिक निधन पर परिवार को पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने ढांढस बंधाया. विदित हो कि चार दिन पूर्व श्याम देव चौधरी  की आकस्मिक निधन हो गया था.इसकी सूचना  दूरभाष पर पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह को जैसे ही मिली वे तुरंत उनके घर जाकर मृतक की पत्नी डेजी देवी जी और उनके परिजनों से मिले. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार की पीड़ा तो स्वयं भगवान ही हर सकते हैं. मैं तो एक सामान्य मनुष्य हूं, फिर भी जो संभव है इंसानियत के नाते अपना दायित्व अवश्य निर्वाह करने का प्रयास करते हैं. इस अत्यंत दुःख की बेला में उनके साथ खड़ा होना मेरा दायित्व है.
कहा कि सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ उन्हें सहजता से दिलवाने का प्रयास किया. साथ ही उनको तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए की राशि नगद दिलाया. इसके अलावा अधिक राशि के लिए कागजी प्रकिया पूरी करवाने के बाद दिलाई जायेगी.वही राशि देते हुए श्री सिंह ने कहा इससे उनकी पीड़ा तो कम नहीं होगी, स्व0 श्यामदेव  चौधरी जी की कमी तो पूरी नहीं होगी, लेकिन कुछ समस्याएं कम होगी. इस मौके पर जिप सदस्य गोबिंद चौधरी ,चकाई के उप प्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि शूली राय,पूर्व उप प्रमुख कांग्रेस दास, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -