लक्ष्मीपुर/जमुई (इनपुट सहयोग) : दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जिले में कौशल विकास के लिए बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय बंगरडीह लक्ष्मीपुर जमुई द्वारा जीविका रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का उद्घाटन लक्ष्मीपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख मनोरमा देवी, बिहार की प्रथम महिला मुखिया करुणा देवी, कर्तव्य संकुल संघ की अध्यक्षा रूबी देवी, कोषाध्यक्ष भारती देवी, मुखिया काला पंचायत ब्रह्मदेव मंडल, हरला पंचायत के समाजसेवी घनश्याम साह और प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक लक्ष्मीपुर कृष्ण भारद्वाज ने संयुक्त रूप से मिलकर दिप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम आये हुए मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर एवं स्वागत गान गाकर किया गया। मौके पर बिहार की प्रथम महिला मुखिया करुणा देवी द्वारा आम जनों को बताया कि रोजगार मेले का आयोजन करना जीविका का एक बेहतर प्रयास है। इस मेले के द्वारा नवयुवक एवं नवयुवतियों को रोजगार से जुड़ने का एक अच्छा मौका मिलता है जो अपने इच्छानुसार मन मुताबिक़ रोजगार के लिए एक बेहतरीन कम्पनियों का चुनाव करते हैं। साथ ही यह भी कहा कि जीविका के माध्यम से गृहणियों के साथ युवतियां बेहतर कार्य करने में समर्थ होती हैं वहीं उन्हें जीविका द्वारा आर्थिक मदद पूर्ण रूप से मिलती है। इस तरह के मेले से ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए सही माध्यम है। वहीं उपस्थित अन्य लोगों ने भी अपनी - अपनी बातों को अपने स्वरूप वाणी में जीविका के कार्य प्रणालियों को बताया और लोगों को इनके द्वारा लगाए जा रहे रोजगार मेले का लाभ उठाने को कहा।
जीविका द्वारा बताया गया कि जिले के प्रत्येक प्रखण्डों में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिले में कुल मिलाकर अभी तक सात मेले का आयोजन किया गया जा चूका है। जिसमें लक्ष्मीपुर शामिल है। जीविका द्वारा यह भी बताया गया कि इस मेले में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले नवयुवक-नवयुवतियों की संख्याओं में 487 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इसमें से कुल मिलाकर 232 नवयुवक-नवयुवतियों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इस ऑफर लेटर के उपरान्त बिभिन्न कंपनियां अपने अनुसार कार्य देंगी। वहीं DDU GKY ने 69 ग्रामीण अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए एवं RESTI ने 56 ग्रामीण अभ्यर्थियों को चुना है। इस मेले आये हुए युवकों एवं युवतियों में रवि कुमार, नन्दन कुमार, दिनेश कुमार, गंगाधर, रूचि कुमारी, काजल कुमारी आदि ने कहा कि यह मेला काफी फायदेमंद है। इस मेले को सफल बनाने में जिला योजना समन्वयन इकाई के प्रबंधक सामुदायिक वित राजीव कुमार वर्मा, संचार प्रबंधक छवि रंजन, प्रवन्धक क्षमतावर्धन नविन कुमार, प्रबन्धक स्वास्थ्य पोषण शेषनाथ राय, प्रबंधक अनुस्रावन एवं मूल्यांकन अनूप कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी राजेश कुमार के साथ ई. अलीगंज, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक बसंत कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं प्रखण्ड स्तर पर सामुदायिक समन्वयक रूबी कुमारी, आदर्श कुमार राणा, सुरंजन कुमार, कार्यालय सहायक रूपेश कुमार के साथ जे. आर पी. चन्द्रशेखर प्रसाद, विजय कुमार वहीं सहायक मन्टू कुमार ने अथक प्रयाश से इस रोजगार मेले को सफल बनाने का प्रयाश किया। इस कार्यक्रम को बेहतर रूप से संचालित करने में प्रबंधक जॉब्स ने अपने तरफ से बेहतर प्रयास किया। कार्यक्रम के अंत में प्रखण्ड प्रबंधक कृष्ण भारद्वाज ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।
Thursday, 20 December 2018
लक्ष्मीपुर : रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित, युवाओं को दी गई जानकारी
Tags
# लक्ष्मीपुर

About गिद्धौर डॉट कॉम
लक्ष्मीपुर
Tags:
लक्ष्मीपुर
Author Details
gidhaur.com is a leading portal in the vernacular online space. Launched in 2016, gidhaur.com is the fastest growing Hindi news & information publishing portal in Gidhaur (a block headquarter in the district Jamui of Bihar) and focuses on delivering around the clock local, national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle, and astrology. As per Google Analytics, gidhaur.com gets 3Million+ Unique Visitors every month.