{बांका | अरूण कुमार गुप्ता} :-
अंग किसान मोर्चा के तत्ववधान में शनिवार को बांका स्थित बाबू टोला बस्ती एमयूसीसी संस्थान में बांका प्रखंड स्तरीय खेत खेतिहर शिविर का आयोजन संस्थापक कौशल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें बांका प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया सरपंच समेत सैकड़ों किसानों ने भाग लिया । अंग किसान मोर्चा की बैठक में कृषि विशेषज्ञ अभिषेक चैधरी व महिला कृषक रिंकु देवी भी मौजूद रही जो की नवीनतम तकनीकों और प्रयोगों के माध्यम से कम लागत में खेती कर अधिक मात्रा में पैदावार कर मुनाफा कमा रहे हैं। रिंकू देवी ने कहा कि किसानों को पारंपरिक फसलों के अलावे मशरूम,पपीता आदि के पैदावार पर भी ध्यान देना चाहिए। बाजार की मांग के अनुरूप खेती करने पर किसान ज्यादा लाभ कमा पाएंगे। रिंकू देवी अपनी कृषि में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमत्री व प्रधानमंत्री के हाथों भी सम्मानित हो चुकी हैं। विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधि व कृषकों ने अपनी समस्याएं भी जाहिर की।सभी ने अंग किसान मोर्चा से जुड़कर संगठन बनाकर अपने हक के लिए जागरूकता लाने व संघर्ष के लिए एक सुर में संकल्प लिया।
वहीं मौके पे उपस्थित संस्थापक कौशल सिंह ने कहा कि किसानों को अपनी जमीन के कागजात को दुरुस्त करके रखने की बात कही, ताकि सरकार द्वारा मिलने वाली अनुदान की राशि ससमय मिल सके।वहीं उन्होने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा सही समय पर अनुदान नही दिया जाता है जिससे आज किसानों की स्थिती बद से बदतर हो गई है।सरकार किसानको सहायता प्रदान तो करती है लेकिन समय बीत जाने के बाद जिसका लाभ किसानों को नही मिल पाता है। किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए कौशल ने कहा की हमें सरकार की दी हुई खैरात नही चाहिए हमें अपना हक चाहिए। वहीं उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि हम किसान अगर एक जुट बनकर रहेगें तो सरकार को किसानों की बातों को मानना ही पड़ेगा। इस मौके पर मनोज मिश्रा,आदित्य अकिंचन,राजिक राज,राजीव सिंह,रिंकू देवी,अभिषेक चैधरी,नंदेव यादव, दिलीप पंडित,सिकन्दर यादव,प्रदीप मंडल,सुरेंद्र मंडल,राजेन्द्र मंडल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ