सोनो : सज-धज तैयार है महेश्वरी, लक्ष्मीनारायण महोत्सव में श्रद्धालुओं का उमड़ेगा सैलाब - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 22 नवंबर 2018

सोनो : सज-धज तैयार है महेश्वरी, लक्ष्मीनारायण महोत्सव में श्रद्धालुओं का उमड़ेगा सैलाब


{सोनो | पंकज सिंह } :-

प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत महेश्वरी में शुक्रवार को आयोजित होने वाले लक्ष्मीनारायण महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई  है। मंदिर की साज सज्जा व अन्य व्यवस्थाएं पूरी किए जाने का काम अंतिम दौर में हैै। शुक्रवार को यहां श्रद्धालुओं का विशाल सैैलाब उमड़ेगा। इस संबंध में पंडा परिवार के महेश पाण्डेय ने बताया कि महोत्सव का विधिवत प्रारंभ चतुर्दशी से ही हो जाता हैै। पूर्णिमा शुक्रवार को हैै लेकिन गुरुवार को ही भगवान लक्ष्मीनारायण के गणों अर्थात मंदिर में विराजमान पीतल की मूर्तियों को परंपरानुसार गांव से पूरब दिशा में प्रवाहित होनेवाली कलोथर नदी में वैैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्नान कराया जाता हैै । उनकी पूजा अर्चना के बाद उन्हें पुनः मंदिर में प्रतिष्ठापित किया जाता हैै।चतुर्दशी की रात्रि को मंदिर के मुख्य पंडा या उनके परिजन द्वारा संयत रखा जाता हैै। संयत के साथ ही पूजनोत्सव की शुरूआत हो जाती हैै। महेश्वरी निवासी पीताम्बर पांडेय बताते हैं कि पूर्णिमा के दिन महेश्वरी में मानो साक्षात बैैकुंठ धाम उतर आता हो। गांव की हर गलियां भक्तिभाव का संदेश सुनाती नजर आती हैैं। सुबह से ही घरों में दहियौरी व अन्य नैैवैैद्य तैैयार किए जाने का काम शुरू हो जाता है। पूर्णिमा को लगभग 11 बजे दिन में मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण किया जाता हैै। इसके बाद हाथों में नैैवैैद्य की थालियां लिए भक्तजन पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद चढाते हैैं। ध्वजारोहण के साथ ही महेश्वरी में आत्मानुशासन व आध्यात्म का अलौैकिक संगम उक्त महोत्सव की विशेषता हैै। इस दिन अष्टप्रहर नारदीय भजनों के साथ गांव वाले जागरण रखते हैैं। इस अवधि में गांव के किसी धर में चूल्हे नहीं जलते। परिवार के लोग आगन्तुक अतिथियों के साथ चूडा -दही व दहियौरी का प्रसाद ग्रहण करते हैैं। अगले दिन विधिवत पूजा अर्चना के बाद ध्वजा का अवरोहण किया जाता हैै व पंडा परिवार द्वारा यजमानों व आगंतुकों को दही -चूडा खिलाया जाता हैै।

» महेश्वरी से निकली आमंत्रण झांकी

बाबा लक्ष्मीनारायण के प्रति महेश्वरी ग्रामवासियों की असीम आस्था है। महोत्सव के मौके पर यहां के उत्साही युवाओं ने इस साल पहली बार आमंत्रण झांकी निकाली गई है। इस बाबत गांव के युवा करण सिंह , विक्रम सिंह व दीपक सिंह ने बताया कि समस्त महेश्वरी वासियों के सहयोग से गुरुवार को उक्त आमंत्रण झांकी महेश्वरी से निकली जो अगहरा , झुंडों , हरदीमोड , मांगोबन्दर , टिहिया , बलथर , सोनो होते हुए महेश्वरी पहुंची। उक्त झांकी के माध्यम से युवाओं द्वारा बाबा लक्ष्मीनारायण महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। महेश्वरी के मुखिया अजय कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर तक जाने के लिए भक्तों को असुविधा न हो इसके लिए महेश्वरी के सौ युवकों की वॉलिंटियर्स टीम बनाई गई है।

Post Top Ad -