{gidhaur.com | भीम राज} Edited by-Abhishek Kumar Jha.:-
पटना से मिली जानकारी के अनुसार, सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों युवाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार तक पहुंचाने को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के साथ सर्कुलर रोड स्थित आवास पर शनिवार को पहुंचकर सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने समायोजन के मांग किया, जबकि सैकड़ों युवाओं को प्रशांत किशोर ने शनिवार को सात सर्कुलर रोड पर बुलाया, जहां उन सांख्यिकी स्वयंसेवकों की समस्याएं सुनी और सकारात्मक आश्वासन भी दिए सांख्यिकी स्वयंसेवकों संघ ने प्रशांत किशोर से अपने परिवार एवं बच्चे के जीवन व्यापन के लिए दो वक्त के दाल रोटी के लिए रोजगार की मांग भी की है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर से सांख्यिकी स्वयंसेवकों को इस मुलाकात के बाद इनके समायोजन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं जिसमें हजारों ASV का समायोजन होने की बात भी बताई जा रही है बाकी शेष बचे लोगों के लिए भी नियोजन का द्वार स्वत: खुल जाएगा।