ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

मौरा : जगमग हुआ भलुआही का इलाका, विधायक को ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद


{मौरा | संजीवन कुमार सिंह}

गिद्धौर प्रखण्ड के मौरा पंचायत अंतर्गत भलुआही के ग्रामीणों की आवश्यकता को देखते हुए स्थानीय चैती दुर्गा मंदिर के समीप विधायक डॉ. रविन्द्र यादव के सौजन्य से कुछ दिनों पूर्व यह लाइट लगवाया गया था, जो आज काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है।


बिजली की अनुपस्थिति में जलने वाली इस लाइट का मुख्य उद्देश्य अंधकार को उजियारे में परिवर्तित करना था, जिसमें विधायक सफल हुए।
हलांकि इस लाइट को जलाने के लिए ऊर्जा के स्त्रोत की कमी थी, जिसे हाल ही पूरा कर दिया गया। इस लाइट के माध्यम से जगमगाता भलुआही का इलाका विधायक रविन्द्र यादव को मुक्तकंठ से बधाई दे रहा है।

स्थानीय ग्रामीण लोभी यादव, पिन्टू कुमार, देवेन्द्र यादव, सुमन कुमार आदि बताते हैं कि अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व उत्पात मचाते थे पर अब लाइट लग जाने से इन असामाजिक तत्वों पर भी विराम लग गया है। वहीं इस लाइट लगने से कुछ घरों को लालटेन से छुटकारा मिल गया है।

फिलहाल इन 6 लाइटों में से एक लाइट खराब है। मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों ने विधायक रविन्द्र यादव से लाइट को ठीक कराने की मांग की है ताकि भलुआही का इलाका जगमगाता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ