(गिद्धौर/डब्लू पंडित) :- प्रखण्ड के कोल्हूआ पंचायत की मुखिया किरण देवी के इन दिनों पंचायत में अनुपस्थित होने की खबर सामने आ रही है। इसकी सूचना पंचायत की उपमुखिया सह प्रखण्ड वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्षा बेबी देवी ने लिखित पत्र के माध्यम से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पाण्डेय को दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि पूर्व में भी उक्त मुखिया कोल्हुआ पंचायत में बिना किसी सूचना के कई महीनों तक अनुपस्थित रही थी,जिसके कारण आम जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्हें इसकी सूचना पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य एवं उपमुखिया को जरूर देना था।
विदित हो का बीते 30 अगस्त को भी उपमुखिया बेबी देवी ने तत्कालीन जिलाधिकारी डाॅ. कौशल किशोर को इसकी सूचना दी थी, जिसके प्रतिउत्तर में जिलाधिकारी महोदय ने बीडीओ को पत्र लिखकर जांच की बात कहते हुए जिला कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, बावजूद इसके उक्त मुखिया के कार्यशैली में फिलहाल कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ