पटना : एस. के. पूरी में लायन डॉ. राणा ने किया फ्री हेल्थ चेकअप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 1 नवंबर 2018

पटना : एस. के. पूरी में लायन डॉ. राणा ने किया फ्री हेल्थ चेकअप


पटना (अनूप नारायण)
: पटना के बोरिंग रोड स्थित एस के पूरी मे चर्चित चिकित्सक लायन डॉ राणा एस पी सिंह (को-डिष्ट्रिक चेयरपर्सशन-हेल्थ एंड हैजीन) द्वारा लायंस क्लब पाटलीपुत्र आस्था के कार्यकर्म के तहत फ्री हेल्थ जाँच किया गया।  ईसमे डाईबिटीज, ब्लडप्रेशर, पेट व दर्द कि शिकायत को दूर करने का ईलाज किया गया।

डा राणा ने ईस अवसर पर कहा कि दुनिया भर में आधुनिक जीवनशैली और मिथ्याहार के कारण मधुमेह के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसा अनुमान है की 2020 तक भारत, मधुमेह पीड़ित देशो में प्रथम स्थान प्राप्त कर चूका होगा। भारत में आज ऐसे करोडो लोग है जिन्हें मधुमेह तो नहीं हैं पर उन्हें मधुमेह होने की आशंका सबसे ज्यादा हैं। ऐसे करोडो प्री-डायबिटीज पीड़ित लोग अगर उचित कदम उठाए तो मधुमेह जैसे भयावह बीमारी से उन्हें बचाया जा सकता हैं। प्री-डायबिटीज एक शारीरिक अवस्था है जिसमे हमारी रक्त शर्करा मात्रा (Blood Glucose level) सामान्य से ज्यादा रहती हैं। यह मात्रा इतनी भी ज्यादा नहीं रहती है की हम इसे मधुमेह कह सकते हैं। इस स्थिति को हम मधुमेह का द्वार भी कह सकते हैं। इस अवस्था में अगर हम थोडा भी आहार-विहार में चूक करते है तो हमे मधुमेह या टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस हो सकता है।

Post Top Ad -