पटना : दिघा के मलिन बस्ती में हुआ मुफ़्त स्वास्थ्य जांच, दी गई सफाई की जानकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 4 नवंबर 2018

पटना : दिघा के मलिन बस्ती में हुआ मुफ़्त स्वास्थ्य जांच, दी गई सफाई की जानकारी



पटना (अनूप नारायण)
: शनिवार को चर्चित चिकित्सक लायन डॉ राणा एस पी सिंह (लायंस 322E को-डिष्ट्रिक चेयरपर्सन-हेल्थ एंड हैजीन) ने लायंस क्लब पटलीपुत्र आस्था के बैनर तले दिघा मे मलिन बस्ती मे फ्री हेल्थ जाँच शिविर लगा कर लोगो का ईलाज किया।

डॉ राणा ने स्वास्थ्य और स्वच्छता का महत्व बताते हूए कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से घनिष्ट सम्बन्ध है। आरोग्य को नष्ट करने के जितने भी कारण हैं, उनमें गन्दगी प्रमुख है बीमारियाँ गन्दगी में ही पलती हैं। जहाँ कूड़े-कचरे के ढेर जमा रहते हैं, मल-मूत्र सड़ता है, नालियों में कीचड़ भरी रहती है, सीलन और सड़न बनी रहती है, वहीं मक्खी, पिस्सू, खटमल जैसे बीमारियाँ उत्पन्न करने वाले कीड़े उत्पन्न होते हैं। उन्हें मारने की दवायें छिड़कना तब तक बेकार है, जब तक गन्दगी को हटाया न जाय। दवा आदि से इन्हें मारा जाय तो भी क्या हुआ। पैदावार न रुके तो अगले दिनों वे उतने ही और पैदा हो जाते हैं, जितने मारे या हटाये गये थे। कहना न होगा कि हैजा, टाईफाइड, मिजल्स, मलेरिया, दस्त, पेट के कीड़े, चेचक, खुजली, रक्त-विकार जैसे कितने ही रोग इन मक्खी, मच्छर जैसे कीड़ों से ही फैलते हैं। मलेरिया का विष मच्छर फैलाते हैं, मक्खियाँ हैजा जैसी संक्रामक बीमारी की अग्रदूत हैं। डेंगु फैलाने में गंदगी एवं जल जमाव  का सबसे बड़ा हाथ रहता है। खटमल खून पीते ही नहीं वरन् रक्त को विषैला भी करते हैं। हमेशा ताजी भोजन करे,अपने आसपास गंदगी न फैलाये।

Post Top Ad -