जमुई : राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रशंसनीय उद्घोषणा के लिए डॉ. निरंजन सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 1 नवंबर 2018

जमुई : राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रशंसनीय उद्घोषणा के लिए डॉ. निरंजन सम्मानित


जमुई [इनपुट सहयोगी]
: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित एकता दौड़ कार्यक्रम एवं संबंधित पुरस्कार वितरण समारोह का सफल संचालन के साथ प्रशंसनीय उद्घोषणा के लिए जाने-माने उद्घोषक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. निरंजन कुमार को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ जलारेड्डी, बीएमपी के सफी उल हक, डीएफओ प्रभाकर झा, डीएसपी राम पुकार सिंह, डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू यादव, सीआरपीएफ के कमांडेंट मुकेश कुमार, पुलिस मेजर मोहम्मद यूसुफ, पुलिस अधिकारी नयन कुमार, भगवानदास रजक, मोहन जी, विशाल राय, अभय जी, प्रवीण खातून समेत कई अधिकारी, जवान पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जहां डॉ. निरंजन कुमार के आवाज की तारीफ की वहीं पुलिस अधीक्षक जे. रेड्डी ने उन्हें अनुभवी उद्घोषक करार दिया। वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर झा ने भी उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही अन्य उपस्थित अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी।ऋग

Post Top Ad -