{ खैरा(जमुई) | नीरज कुमार}
जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत झुण्डों पंचायत में स्थापित छठ मइया के प्रतिमा को नम आँखों से विदाई दी गई। पहली बार स्थापित प्रतिमा को लेकर पूरा गांव में जश्न का माहौल दिखा। वहीं इस दौरान जुलूस भी निकाला गया जिसमें जमकर अबीर गुलाल उडा।
आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने शांतिपूर्वक छठ प्रतिमा का विसर्जन किया। ग्रामीणों ने मालाकार समाज को धन्यवाद दिया।
मौके पर उपस्थित लोजपा आईटी सेल जिला महासचिव मिथलेश पासवान, बबलू पंडित,सोनू सिंह, अजय रावत, निरंजन पासवान,धर्मेंद्र शर्मा , डब्लू यादव,चन्दन मोदी समेत छठ पूजा कमिटी के लोग मौजूद थे।