पटना : वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण को मिला 'बिहार पत्रकार श्री सम्मान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 28 November 2018

पटना : वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण को मिला 'बिहार पत्रकार श्री सम्मान




पटना (सुशान्त सिन्हा) : वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी स्वर्गीय यमुना प्रसाद चौधरी की पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार कलाश्री परिषद द्वारा पटना के कालिदास रंगालय में आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह को बिहार पत्रकार श्री सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में  पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी,  बिहार संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कुमार अनुपम, पटना जिला परिषद उपाध्यक्ष ज्योति सोनी, आयोजन समिति के अध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी संत, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अजय यादव समेत कई गणमान्य जन उपस्थित थे। 


   


मूल रूप से छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव निवासी अनूप फिलहाल भोजपुरी के नंबर वन चैनल बिग गंगा के  बिहार रिसर्च टीम में हैं। चैनल के कार्यक्रम भोजपुरिया टनाटन में बतौर फिल्म समीक्षक भी इनकी एक सशक्त पहचान टेलीविजन दर्शकों के सामने बनी है। हिंदी दैनिक आज से वर्ष 2000 में अपने पत्रकारिता कैरियर की शुरुआत करने वाले अनूप दैनिक जागरण, ई टी वी बिहार व समकालिन तापमान बिहारी खबर में अपनी सेवा दे चुके हैं। खोजी पत्रकारिता को एक नया आयाम देने वाले इस युवा पत्रकार ने बिहार को ही अपनी कर्म भूमि बनाया है। सारण हेल्प लाइन के माध्यम से वे सारण प्रमंडल के ग्रामीण इलाको में बिना किसी सरकारी सहायता के स्वास्थ्य और शिक्षा के उठान के लिए भी काम कर रहे है। अनूप नारायण बतौर वरिष्ठ संवाददाता अवैतनिक रूप से आपके अपने पोर्टल gidhaur.com में भी अपनी सेवा दे रहे हैं।


Post Top Ad